रायपुर, 23 मार्च 2020, 17.30 hrs : कोरोना वायरस ने दुनिया की नींद उड़ा दी है । भारत मे कोरोना की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है पर लोग इस महामारी को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं ।
भारत मे अब तक 415 केस मिले हैं, 7 मौत हुई हैं, 24 मरीज़ अब तक ठीक हुए हैं और अभी भी 384 संक्रमित हैं । सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को सख्ती बरतने की हिदायत दी है । घर से बाहर अनावश्यक घूमते पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश हैं । अब तक कुछ प्रदेशों में, मनमौजियों को जेल दाखिल भी कर दिया गया है ।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी कठोर कदम उठाए जा रहे हैं ।
*3 मार्च तक चलने वाल लोकसभा का बजट सत्र अनिश्चितता काल के लिये स्थगित कर दिया गया है
* घरेलू विमान सेवा 24 मार्च से रद्द कर दी गई हैं ।
* पूरे देश मे एक तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है ।
* सरकार की लोगों से अपील – सरकारी निर्देशों का पालन करें, लॉक डाउन का सम्मान करें ।