भोपाल, 28, सितंबर 2020, 17.05 hrs : मध्यप्रदेश के स्पेशल DG, IPS पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी पर हिंसक हमला और मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ है ।
वीडियो, शर्मा के बेटे द्वारा जारी किया गया है । अब वीडियो से बड़ा सबूत शर्मा के हिंसक होने का और क्या होगा ? पता चला है कि शर्मा पर हास्यास्पद बड़ी कार्रवाई हुई, डीजी पद से हटाकर तुरंत मंत्रालय अटैच किया गया है ।
शर्मनाक यह है कि पुरषोत्तम शर्मा को, किसी अन्य महिला के साथ कथित रूप से रंगरेलियां मनाते हुए उसकी पत्नी ने पकड़ा जिससे नाराज़ होकर वो अपनी पत्नी की पिटाई, घर के नौकरों के सामने कर रहा था ।
मामला वायरल होने के बाद, बड़ी बेशर्मी से मीडिया के सामने स्वीकार भी कर रहा है कि ये कोई बड़ी बात नहीं, उसका पारिवारिक मामला है (मतलब पारिवारिक होने से पत्नी को हिंसक हो कर पीटना अपराध नहीं है !) उसने यह भी कहा कि इस तरह का मामला पहले भी हो चुका है । अर्थात शर्मा, आदतन हिंसक है !
अब सरकार ने इस हिंसक पुलिस अधिकारी को, पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने की जानकारी मिलने के बाद भी, सिर्फ़ पद से हटाया है । शर्मा को स्पेशल डीजी के पद से हटाकर गृह मंत्रालय अटैच किया गया है । वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि डीजी एक महिला की जमकर धुनाई कर रहा हैं । इस महिला को वो जमीन पर पटक कर, उसे कई घूंसे भी जड़ते हुए भी दिख रहा है ।
यह महिला कोई और नहीं बल्कि डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी हैं । वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी को गंदी-गंदी गालियां भी देते सुना जा सकता है । जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग इस मारपीट के दौरान बीच-बचाव की कोशिश भी कर रहे हैं लेकिन डीजी अपनी पत्नी की लगातार पिटाई कर रहा है ।
पुरुषोत्तम शर्मा को अटैच करने का ऑर्डर जारी कर जाँच की बात कही जा रही है । वीडियो से बड़ा सबूत, वह भी उसके खुद के बेटे द्वारा दिया गया, क्या झूठा हो सकता है ?