दिल्ली, 04 सितंबर 2020, 19.10 hrs : स्पिनर हरभजन सिंह ने लिटा बड़ा फैसला । निजी कारणों से आईपीएल के अगले एडिशन से हटे । हरभजन के आईपीएल में नहीं खेलने पर पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे । माना जा रहा है कि भज्जी ने कोरोना वायरस के डर से आईपीएल के अगले सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है ।
भारतीय टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए IPL 2020 में नहीं खेलने का फैसला लिया है । हरभजन सिंह यूएई भी नहीं पहुंचे । हरभजन सिंह ने आइपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के लिए रवाना होने से पहले चेन्नई में आयोजित हुए टीम के ट्रेनिंग कैंप में भी हिस्सा नहीं लिया था । कहा जा रहा है कि उनकी मां बीमार हैं, जिनकी देखभाल के लिए वे IPL नहीं खेलना चाहते ।
हरभजन ने आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दे दी है । व्यक्तिगत कारणों से, इस साल के आईपीएल से हटने वाले सीएसके के दूसरे खिलाड़ी हैं । उनसे पहले सुरेश रैना यूएई में टीम के साथ जाने के बाद स्वदेश लौट आए थे ।
सीएसके के दो खिलाड़ी और 11 स्टाफ संक्रमित : हाल ही में सीएसके टीम के 2 खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा 11 स्टाफ मेंबर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था । 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड के बाद अगले हफ्ते सभी का दो बार कोरोना टेस्ट होगा । दो बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम के प्रैक्टिस कैंप में शामिल किया जाएगा ।
हालांकि, इन 13 लोगों को छोड़कर सभी सदस्योंं की तीसरे राउंड का टेस्ट निगेटिव आई है । टीम ने दीपक और ऋतुराज के बिना शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल : इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। सभी 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले तीन स्टेडियम दुबई, शारजाह और अबु धाबी में होंगे। टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। हर 5वें दिन सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट होगा।
हरभजन ने आईपीएल के 160 मैचों में कुल 150 विकेट लिए हैं । इस दौरान उन्होंने 829 रन भी बनाए । 3 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं ।
हरभजन और रैना जैसे खिलाड़ियों के हटने से धोनी और टीम दोनों के लिए परेशानी बढ़ना तय है । रैना मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज हैं और हरभजन विपक्षी टीम के न सिर्फ विकेट निकाल लेते हैं बल्कि, रन रेट पर भी काबू कर सकते हैं ।