संयुक्त राष्ट्र/ए., 18 जून 2020, 17.30 hrs : UNSC संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को अस्थायी सदस्य (Non Permanent Member) के रूप में जगह मिल गई है ।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की ये सदस्यता दो साल के लिए होगी । भारत को 193 सदस्यीय महासभा में पड़े 184 वोट । वोटिंग के लिए 192 देशों के प्रतिनिधि ही उपस्थित रहे । सदस्यता के लिए भारत को दो तिहाई मतों यानी 128 की जरूरत थी, पर भारत के पक्ष में 184 वोट पड़े ।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है । ट्वीट में लिखा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने भारत को परिषद की अस्थायी सीट पर दो साल (2021-2022) के लिए अप्रत्याशित समर्थन के साथ चुना है । 192 वैध मतो में से भारत को 184 वोट मिले हैं ।
चीन की सदस्यता है स्थायी :
15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में सिर्फ पांच ही स्थायी सदस्य हैं जिसमें अमेरिका, चीन, रूस, इंग्लैंड तथा फ्रांस शामिल हैं ।
भारत के अलावा मैक्सिको, नार्वे, आयरलैंड को भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर सदस्यता मिली है । जबकि कनाडा चुनाव हार गया ।
भारत इसके पहले भी सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य रह चुका है ।