नई दिल्ली, 19 दिसम्बर 2020, 15.35 hrs : : प्रशासनिक मुद्दों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच लगातार जंग तेज होती जा जा रही है. ममता की इस लड़ाई में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी समर्थन किया है ।
बघेल ने केंद्र द्वारा राज्य के मामलों में हस्ताक्षेप की “निंदा” की है. ।बघेल ने कहा कि संघीय व्यवस्था (Federalism) फिर से दांव पर है ।केंद्र की बीजेपी सरकार ने राज्य के प्रशासनिक क्षेत्र में घुसपैठ की ।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “संघीय ताना-बाना एक बार फिर से दांव पर है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने राज्य के प्रशासनिक क्षेत्र में घुसपैठ की और अधिकारियों को हस्तांतरित किया है । वह भी चुनाव से ठीक पहले. केंद्र का हस्तक्षेप बहुत ही निंदनीय और आपत्तिजनक है ।“
ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “राज्य की आपत्ति के बावजूद पश्चिम बंगाल के 3 सेवारत IPS अधिकारियों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का भारत सरकार का आदेश, IPS कैडर नियम 1954 के आपातकालीन प्रावधान के शक्ति और ज़बरदस्त दुरुपयोग का एक बड़ा प्रयोग है ।”