
रायपुर एक्स 10 अगस्त 2025, 12.40 hrs : रायपुर के बैजनाथ पारा निवासी इमरान अकरम हामिद का निधन हो गया है । वे आंध्रा बैंक से सेवानिवृत्त थे ।

इमरान हामिद, नौमान अकरम हामिद सिरातून नबी कमेटी रायपुर के पूर्व अध्यक्ष के बड़े भाई, पूर्व प्रिंसिपल उर्दू अंजुमन स्कूल नुरु सबाह जी सुपुत्र एवं जी एम हसन स्पोर्ट्स ऑफिसर के साले थे ।
उनकी मय्यत आज शाम 6 बजे उनके मकान बेजनाथपारा अखाड़े के पास से मौधा पारा कब्रिस्तान ले जायेगे बाद नमाज़ मगरिब जनाजे की नमाज मौधा पारा कब्रिस्तान मे पढ़ाई जाएगी ।