नई दिल्ली, 20 नवंबर 2020, 10.05 hrs : आईसीसी की कार्यकारिणी की बृहस्पतिवार को हुई मीटिंग में आईसीसी ने नवंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप को बढाकर फरवरी 2023 करने का फैसला किया ।
अब 2022 में महिलाओं के दो ही बड़े टूर्नामेंट खेले जाएंगे ।
आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को लिया गया है कि 2023 में कोई भी प्रमुख महिला कार्यक्रम निर्धारित नहीं हैं, ऐसे में बोर्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी के लिए समय देने की दृष्टिकोण से तारीखों में बदलाव किया है ।
2022 में राष्ट्रमंडल खेलों समेत 3 प्रमुख खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । कोरोना के कारण आईसीसी ने 2021 में होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप को स्थगित कर एक साल के लिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया है । फरवरी-मार्च 2021 में होने वाला टूर्नामेंट अब 2022 में खेला जाएगा ।
बोर्ड ने जानकारी दी है कि 2022 में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप को भी आगे बढ़ा दिया है । अब यह टूर्नामेंट 2023 में प्रस्तावित है । 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स समेत 3 बड़े खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें महिला क्रिकेट खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगी ।
आईसीसी के मुताबिक अब महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आयोजित होगा । ये टूर्नामेंट 9 फरवरी को शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 26 फरवरी, 2023 को होगा ।