रायपुर, 24 फरवरी 2020, 19.00 hrs : आईएएस डॉ. रोहित यादव प्रधानमंत्री कार्यालय में जॉइंट सिकरेट्री बनाये गए हैं ।
रोहित छत्तीसगढ़ कैडर के 2002 बैच के आईएएस हैं, जो दो साल पहले सेंट्रल एविएशन मंत्री सुरेश प्रभु के पीएस बनकर डेपुटेशन पर भारत सरकार गए थे । फिर वे, मोदी सरकार की दूसरी पारी में डायरेक्टर स्टील बन गए । पिछले साल भारत सरकार ने स्टील मिनिस्ट्री में ही प्रमोट कर जॉइंट सिकरेट्री बनाया था ।
रोहित यादव अब, देश के सबसे बड़े आफिस पीएमओ पहुँच गए हैं जहाँ पहुंचने वाले वे, छत्तीसगढ़ के तीसरे आईएएस होंगे । उनसे पहिले बीवीआर सुब्रमण्यम और अमित अग्रवाल पीएमओ में काम कर चुके हैं । सुब्रमण्यम भी जॉइन्ट सिकरेट्री थे । अमित डायरेक्टर । रोहित यादव पीएमओ में छत्तीसगढ़ के दूसरे जॉइंट सिकरेट्री होंगे । हालांकि, फिलहाल तो पीएमओ में वे अकेले ही छत्तीसगढ़ के आईएएस होंगे ।
स्वच्छ छबि वाले आईएएस रोहित यादव रायपुर, सरगुजा समेत कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं । लंबे समय तक उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव की भी जिम्मेदारी संभाली । रोहित की पत्नी रितु सेन 2003 बैच की आईएएस हैं । वे भी भारत सरकार में शहरी आवास विभाग की डायरेक्टर हैं ।
बहरहाल, रोहित यादव की पीएमओ में पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी । रोहित प्रधानमंत्री के सीधे संपर्क में रहेंगे। आखिर, लोगों ने सुब्रमण्यम को पीएमओ में रहने का प्रभाव तो देखा ही ।