हैदराबाद में महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या कर शव जलाने के शर्मनाक कांड से देश में भारी आक्रोश है । शनिवार को सड़कों पर उतर आए जनसमुदाय ने प्रदर्शन किया ।
हैरानी की बात यह है कि इस घटना के 72 घंटे बाद पुलिस एक्शन में आई है । एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है ।
साइबराबाद कमिश्नर ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है । इसमें शमशाबाद पुलिस स्टेशन से एक और राजीव गांधी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर तैनात 2 अन्य कांस्टेबलों को सस्पेंड किया गया है । इन पुलिसकर्मियों को एफआईआर लिखने में देरी को लेकर सस्पेंड किया गया है ।
पुलिस ने बताया कि लेडी डॉक्टर के लापता होने से संबंधी मामला दर्ज करने में देरी की गई । जांच के दौरान पाया गया कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात इन पुलिसकर्मियों ने मामला दर्ज करने में देरी की । इसी वजह से शमशाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर एम. रवि कुमार और राजीव गांधी एयरपोर्ट पुलिस थाने में तैनात कॉन्सटेबल पी. वेणु रेड्डी, ए. सत्यनारायण को सस्पेंड कर दिया गया है ।