राजधानी रायपुर में आज 10 दिसम्बर “मानव अधिकार दिवस” के अवसर पर रायपूर में नागरिकता सशोंधन बील का विरोध किया गया ।
बिल के विरोध में छत्तीसगढ़ नागरिकता बिल विरोधी मचं के बैनर तले सैकड़ों महिला, पुरुष, बूढ़ातालाब धरना स्थल से आजाद चौक , गांधी मूर्ति तक पदयात्रा कर अपना विरोध जताया । यह पदयात्रा, आजाद चौक पर, आमसभा में तबदील हो गई ।
आमसभा में गौतम बन्दोपाधयाय, सजंय पराते, डॉ. विक्रम सिहंल, तुहिन देव, डा. संकेत ठाकुर, विजेन्द्र तिवारी, उमाप्रकाश ओझा, स्याती आदि वक़्ताओं ने अपनी विचार रखें । पदयात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि प्रमुख रुप से डॉ. राकेश गुप्ता, कन्हैया लाल अग्रवाल, जीवेश प्रभाकर, प्रेमानंद, रियाज आहमद, विजय लक्ष्मी आदि सामिल रहें ।
राजधानी के अलावा अन्य शहरों में भी मंच के बैनर तले कार्यक्रम करना तय हुया तथा माननीय राष्ट्रपति को पत्र भेजा जायेगा ।