अब थाने में डरावनी आवाज के बजाय हाईटेक अंदाज़ में बड़े सम्मान से पूछेंगे – “बताइए हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं ।”
राजधानी रायपुर का आमानाका थाना होगा पहला आदर्श थाना होगा । इस पुलिस थाने के अधिकारी-कर्मचारी और फरियादियों के लिए खास इंतजाम होंगे ।
इस थाने में, दिनभर की थका देने वाली ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारी और तमाम सिपाही, स्टाफ के लिए कुछ देर आराम करने के लिये रेस्ट रूम बने है । आदर्श थाने में महिला पुलिसकर्मी व महिला फरियादियों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी । थाने में कैफेटेरिया भी होगा, जिसमें चाय-कॉफी के साथ स्नैक्स की व्यवस्था रहेगी ।
इस विशेष थाने में रिसेप्शन बनाया गया है, जहां आने वालों से पुलिस कर्मी सम्मान से पूछेंगे – ‘हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं ।’ फरियादियों के बैठने के लिए भी एक कमरा बनाया गया है, जहां पानी की व्यवस्था और प्रसाधन भी बनाया गया है ।
रायपुर के टाटीबंध में यह पहला आदर्श और हाईटेक थाना 1.57 करोड़ में बना है । इसी तरह रायपुर के तेलीबांधा थाने को भी आदर्श थाने बनाया जा रहा है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमानाका थाने का लोकार्पण करते हुए कहा कि सभी थानों को इसी तरह आदर्श थाने बनाए जाएंगे, जहां पुलिस, जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहेगी ।