भिलाई, 09 अगस्त 2020, 13.35 hrs । छत्तीसगढ़ के भिलाई आईआईटी के लिये ऐतहासिक पल था जब 7 अगस्त , 2020 को श्री रजत मुना, डाईरेक्टर आईआईटी ने भूमि पूजन कर नीव का पहला पत्थर रखा । इसके साथ ही निर्माण कार्य कुटेला भाटा, भिलाई में प्रारम्भ हो गया ।
On 7th August 2020 Foundation stone by Director Rajat Muna,
इस अवसर पर श्रीमती मूना, श्री अनुराग प्रॉजेक्ट मैनेजर CPWD, श्री ऋषिरंजन सिंह, श्री बीके पाणिग्रही, श्री श्रीनिवास, IIT के भव्य भवन के लोकल आर्किटेक्ट श्री के एफ फ़ारुखी, समीना फ़खरुद्दीन, एल एंड टी सिमेंट के प्रॉजेक्ट मैनेजर श्री राजेश शुक्ला, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे । दो साल के भीतर तैयार हो जायेगा भव्य परिसर ।
Director Rajat Muna, Mrs. Muna, local Architect K. F. Faruqui & Mrs. Samina Fakharuddin
आईआईटी भिलाई की इको फ्रेंडली कैंपस बनने के पहले चरण में खर्च होंगे 700 करोड़ । आईआईटी प्रोजेक्ट में आर्किटेक्ट फखरूद्दीन फ़ारूकी, आईआईटी के कन्सल्टंटस कनविंदे रॉय चौधरी ,आधारशिला एवं अक्षय जैन सभी दिल्ली के साथ आईआईटी के लोकल आर्किटेक्ट हैं । 21 भवनों का निर्माण पहले चरण के तहत किया जाएगा ।
CPWD and IIT team
सरकार ने पहले चरण में दिए हैं 700 करोड़ :
आईआईटी भिलाई के निर्माण की जिम्मेदारी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड कंपनी को दी गई है । कंपनी को प्रथम चरण के सारे काम को 8 जुलाई 2022 तक दो साल के भीतर पूरा करने होंगे । 8 जुलाई को कंपनी ने साइट पर अपना सेटअप डालना शुरू कर दिया है । इसी दिन से काम की शुरुआत मानी जाएगी । कंपनी के सेटअप के बाद आईआईटी के भवनों का निर्माण कार्य शुरू होगा ।
139.93 हेक्टेर भूमि पर 152845 वर्ग मीटर का निर्माण कार्य पहले चरण में होगा ।
इस परिसर के बनने से छत्तीसगढ़ के अलावा पूरे देश के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के रास्ते खुल जाएंगे ।