पंजाब का संकट सुलझाने और सिद्धू की भूमिका तय करने के लिए कांग्रेस में आख़िरी दौर की बात चल रही है । कांग्रेस अगले 2-3 दिन में सिद्धू की भूमिका तय कर लेने का दावा कर रही है । पंजाब फॉर्मूला तय करने के लिए राहुल, प्रियंका और हरीश रावत ने बुधवार को दो दौर की चर्चा की । संगठन महासचिव वेणुगोपाल भी बैठक में शामिल थे ।
प्रियंका का झुकाव सिधु की ओर :
प्रियंका गांधी सिद्धू को अध्यक्ष बनाने की वकालत कर रही हैं जबकि अमरिंदर सिंह खेमा इसका विरोध कर रहा है । पार्टी सिद्धू को अध्यक्ष बनाने के साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाने पर मंथन कर रही है । इसके लिए विजय इंदर सिंगला और संतोष चौधरी का नाम चल रहा है ।
सिद्धू को उपमुख्यमंत्री और कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर अमरिंदर सिंह खेमे को कोई ऐतराज नहीं है । लेकिन उनके साथ 2 और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की बात है जिसमें से एक दलित होगा ।
सिद्धू-अमरिंदर झगड़े को सुलझाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को मुश्किल इसलिए भी आ रही है क्योंकि पार्टी अमरिंदर सिंह को नाराज़ कर के सिद्धू को खुश रखने में रिस्क है । मुश्किल यही है कि कांग्रेस उस अंतिम फॉर्मूले पर मुहर नहीं लगा पा रही है जिस पर सिद्धू और अमरिंदर दोनों राज़ी हों ।