रायपुर, 7 नवंबर 2023, 11.00 hrs : साल के सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर्व में अब कुछ ही दिन बचे हैं । अमीर ग़रीब सबका बहुत बड़ा त्योहार है दीपावली । बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ये पर्व । पर कुछ, बेहद ही ग़रीब तबके के लोग, दीवाली में भी बड़े मायूस रह जाते हैं ।
दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से चीन से आयातित लाइट की झालरों से घरों मे रोशनी की जा रही है । कारण मौसमी या अन्य कुछ हो, रोशनी के लिए, दियों का उपयोग बिलकुल समाप्त होता जा रहा है ।
दूसरों के घरों को रौशन करने वाले ग़रीब कुम्हारों के घरों में अंधेरा रहता है । क्योंकि हम अपनी दिवाली मनाने के लिए दियों के बदले, रंगबिरंगी झालरों का इस्तेमाल करने लगे हैं । हम दीवाली में लाखों खर्च कर आंनदित होते हैं, मिठाई, फ़ल, उपहारों में, सामर्थ से ज़्यादा खर्च करते हैं ।
इन ग़रीब कुम्हारों को भी तो त्योहार मनाने का हक़ है, उनके परिवार की रोज़ी रोटी, बच्चों की खुशियां, दिवाली की दियों को बेच कर ही तो मिलती है ।
आईये, इन्हें भी कुछ खुशियां बाटें । उपाय महंगा नहीं है । हर परिवार यदि, सिर्फ़ 25-50 दिये इनसे ख़रीदें तो इनकी भी दिवाली मन जाएगी और ये आपको दिल से दुआएं देंगे ।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।