रायपुर, 08 मई 2020, 23.15 hrs : प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ कई जिलों में जमकर बरसे बदल। दुर्ग, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी तथा बिलासपुर में करीब एक घंटे तक बिजली की कड़क के साथ हुई बारिश ।
रायपुर में मंत्री डॉ. शिव डहरिया के सरकारी निवास पर बिजली गिरने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का हुआ नुकसान पर बाकी सभी सुरक्षित हैं ।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में करीब 8/10 दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।
मौसम में ज्यादा कुछ बदलाव की संभावना नहीं है। ये हो सकता है कि कभी कम या ज़्यादा बारिश हो सकती है ।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं । मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के निकट बने चक्रीय चक्रवाती सिस्टम और द्रोणिका के असर से प्रदेश में नमीयुक्त हवा आने का क्रम जारी है ।
शनिवार को उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भी गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। बस्तर संभाग में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है ।
ऐसे गर्मी के मौसम में, प्रदेश के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान के आंकड़ों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा । वैसे, निकट भविष्य में इन सिस्टमों का असर कम होते ही प्रदेश में एक बार फिर से अच्छी गर्मी पड़ेगी ।