रायपुर, 2 अप्रैल 2020, 23.05 hrs : कोरोना के इस भीषण संकट में, लोगों तक अपडेट पहुंचाने में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ही सबसे बड़ा जरिया है । किंतु अब लोगों का विश्वास इस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से उठता जा रहा है ।
एक स्थानीय news channel हमेशा ही, अपने विवादित समाचारों से चर्चा में रहा है । इसी चैनल के एक वीडियो ने आज फ़िर, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को एक अजीब स्थिति पर ला दिया है ! उन्होंने अपनी नाराज़गी vpost. com से शेयर की ।
दरअसल, यह वीडियो किसी स्थानीय रिपोर्टर द्वारा, स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना के संदर्भ में लिया गया साक्षात्कार है । किंतु इस वीडियो को एक स्थानीय चैनल ने फेसबुक पर upload कर कहा है कि “स्वास्थ्य मंत्री ने भी pm मोदी से कोरोना के रोकथाम को लेकर चर्चा की ।” यह सरासर गलत है । देखिए ये फेसबुक पोस्ट –
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से अभी मेरी, दूरभाष पर हुई चर्चा से पता चला कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई बात नहीं हुई है, सिर्फ चर्चा सुनी है । यह गलत और भ्रामक पोस्ट मंत्री टीएस सिंहदेव की स्थिति पर सवाल उठा सकता हैं । ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये, कोरोना के रोकथाम के उपायों पर चर्चा की थी, ना कि स्वास्थ्य मन्त्रियों से ।
सवाल यह है कि यही चैनल हमेशा ऐसे विवादित और भ्रामक समाचार क्यों चलता है ?