मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिया क्रिकेट से लिया सन्यास…

Spread the love

नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2021, 14.00 hrs : पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (भज्जी)  ने आज, शुक्रवार को क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा की हैं । लगभग 350 से अधिक इंटरनेशन मैच खेल चुके हरभजन आगे क्या करेंगे यह स्पष्ट नहीं किया है ।

अनुमान है कि वे नवजोत सिंह सिधू की तरह, राजनीति में जा सकते हैं । उन्होंने पिछले दिनों पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी । तब से उनके कांग्रेस में शामिल होने और पंजाब में चुनाव लड़ने की अटकलें हैं । रिटायरमेंट के बाद भज्जी किसी आईपीएल टीम के बतौर सपोर्ट स्टाफ जुड़ सकते हैं ।

हरभजन सिंह ने मार्च 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था । वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलने उतरे थे । इसके बाद से साल 2015 तक उन्होंने कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए,  जबकि 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट लिए । इसके अलावा 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं । वे टेस्ट क्रिकेट में दो शतकों के साथ 2225 रन बनाने में सफल रहे हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 1237 रन निकले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *