रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता का पहले की न्यायिक रिमांड आज खत्म हुई और आज उसे, राधिका सैनी के फास्ट टै्रक कोर्ट में पेश किया गया ।
कोर्ट में सुनवाई के बाद गुप्ता को 5 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है । गुप्ता को पेश किये जाने की खबर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था गई थी और बाहर भारी मजमा भी लगा हुआ था ।
गौरतलब है कि उनके घर में पढऩे के नाम पर रह रही 16 वर्षीय नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें उसी देर रात हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था ।
न्यायिक अभिरक्षा की अवधि खत्म होने के बाद ओपी गुप्ता को आज दोपहर बाद फिर से कोर्ट में पेश किया गया । उन पर यौन शोषण का आरोप, खुद नाबालिग ने लगाया है । पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की है । आरोप के चलते उन पर पास्को एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है ।