नई दिल्ली, 3 नवम्बर 2022, 2.15 hrs : चुनाव आयोग ने आज गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान कर दिया है । गुजरात में 2 चरणों में होंगे चुनाव ।
पहले चरण का चुनाव 1 दिसम्बर और दूसरे चरण का 5 दिसम्बर को होगा । 8 दिसम्बर को मतगणना होगी ।
2017 के चुनाव में गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में BJP ने 49 % मत पा कर 99 और काँग्रेस ने 41 % मत हासिल कर 77 सीटें जीती थी । वहीं 6 सीटें अन्य के खाते में गई थी ।
इस बार बदले समीकरण के बाद क्या नतीजे सामने आयेंगे इसपर सबकी नजर रहेगी ।