आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर बड़े उत्साह एवं धार्मिक अनुष्ठान दे बाद लंबोदर स्थापित हुए । सरकार द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश और इन्द्र्देव की कृपा से पूरा माहौल धार्मिक हो चला है । छोटे छोटे बचों की टोलियाँ घर, गाँव, मौहल्लों मे खुशी से उछलकूद करते घूम रही हैं ।
गणेश चतुर्थी पर प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल, विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है.