रायपुर 08 जून 2020, 13.05 hrs : राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के बिरगांव कंटेनमेंट जोन में राहगीरों पर बेरहमी से लाठी बरसाने वाले टीआई नितिन उपाध्याय के खिलाफ अब कार्रवाई होनी ज़रूरी है । लगातार दो दिन, दो मामले ।
एसएसपी आरिफ शेख ने टीआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं । पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया । ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल भी अलग से इस पूरी घटना क्रम की जांच करेंगे ।
एक तो कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन, ऊपर से ज़रूरी काम मे घर से बाहर निकलने पर पुलिस की बेदर्दी से पिटाई । क्या जनता इसे आसानी से भूल पायेगी ? किसने दिया है उसे ये अधिकार ?
लोग हैरान परेशान और दुखी होकर पूछ रहे हैं कि क्या इस मामले में सरकार संज्ञान लेगी ? पुलिस लीपापोती कर मामले को दबा भी सकती है । इसी क्षेत्र के दूसरे मामले में, उसी TI द्वारा माँ-बेटे के साथ की गई ये बेरहमी भी, आसानी से कौन भूल पायेगा ? बहुतों के साथ इस TI ने रविवार को बर्बरता की है जिसके वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं । इससे बड़ा सबूत और क्या होगा जाँच के लिए ?
पुलिस द्वारा ये पिटाई भरी दोपहरी में तब की जा रही है जब लॉक डाउन में छूट रहती है । शनिवार रविवार को सिर्फ मई माह में बंदी थी । और ये तो कल रविवार, 7 जून के मामला है । फ़िर ये बर्बरता क्यो ?
रविवार सुबह उरला टीआई नितिन उपाध्याय कंटेनमेंट जोन में बिना वर्दी के ड्यूटी पर तैनात थे । इस दौरान लोगों को नियमों का पालन कराने के बजाय राहगीरों पर बुरी तरह से लाठियों से पिटाई की गई । टीआई ने एक दो नहीं, बल्कि कई लोगों पर पूरी ताकत से लाठियों से हमला किया । टीआई द्वारा लोगों की पिटाई का कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसके बाद विभाग अब मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए ।