रायपुर 20 नवम्बर 2019/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मीडिया समाज मे हो रही घटनाओं और मूलभूत समस्याओं को शासन-प्रशासन और आम जनता के सामने लाता है इसलिए मीडिया की आजादी को हमें बचाये रखना होगा ।
मुख्यमंत्री आज दैनिक भास्कर समूह द्वारा आयोजित एमिनेंस अवार्ड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मीडिया के जारिये ही झीरम घाटी की सूचना देश-दुनिया को मिली ।
उन्होंने कहा कि आज का युग वैज्ञनिक युग है। हर व्यक्ति मोबाइल के जरिये सूचना से जुड़ा है । ऐसे में मीडिया समाज की घटनाओं को यदि सही रूप में सामने नही लाता है तो समाज और देश पिछड़ जाएगा ।
एमिनेंस अवार्ड से सम्मानित सभी लोगो को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिये भास्कर परिवार को बधाई दी । उन्होंने
कहा कि समाज के पिछड़े और गरीब लोगो की भलाई के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहने वाले उद्योग और व्यापार जगत के लोगों को आगे आना चाहिए जिससे कि सभी के सहयोग से हम सब मिलकर समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण कर सके । इस अवसर पर दैनिक भास्कर के राज्य सम्पादक श्री शिव दुबे सहित भास्कर परिवार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।