नई दिल्ली, 09 जुलाई 2020, 09.00 hrs : (स्पेशल रिपोर्ट, नौशाद अली, एडिटर, www.mediaadda.com) भारत की इस पहली स्पेशल स्टोरी को देखकर प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मिली जानकारी और तत्काल लिया ऐक्शन ।
भारत के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पहले कोरेस्पोंडेंट (correspondent) ने जैसा बताया :
एक दिलचस्प किस्सा संतोष भारती जी ने सुनाया, जो भारतीय पत्रकारिता में खुद एक इंस्टीट्यूट हैं । संतोष भारती जी इस देश के सबसे पहले स्पेशल correspondent हैं जिन्होंने ऐसी ऐसी स्टोरीज़ की है, जिनका इतना असर होता था कि कई मंत्री और मुख्यमंत्री तक बदल जाते थे ।
हमने संतोष जी से पूछा कि आपकी एक स्टोरी से एक मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था । क्या थी वो स्टोरी ?
संतोष जी ने बताया : हमने जब टेलीविजन Journlism (पत्रकारिता) शुरू किया, सबसे पहले दूरदर्शन पर “News Line” नाम का एक शो आता था । अकबर साहब उसको एंकर करते थे । वो हिंदुस्तान का पहला News Current Affair का शो था और मैं हिंदुस्तान का पहला Electronic Journalist, Special Correspondent हूँ ।
उस प्रोग्राम का भी मै Special Correspondent था । वो स्टोरी मुझे अचानक मिल गई । आप जब साधारण आदमी से बात करते हैं, और अगर आप जर्नलिस्ट हैं तो आप सूंघ सकते हैं कि क्या हुआ है ।
किसी ने मुझसे लखनऊ में पूछा “ये प्रधानमंत्री जी हर जगह जा रहे हैं । इसका कुछ असर हो रहा है ?” उस समय राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे । राजीव गांधी ने आदिवासी क्षेत्रों में जाना शुरू किया था, यात्रा की थी । वो पहली बार, छोटा उदयपुर के एक जिले में, राजस्थान के आदिवासियों के एक गाँव में गए थे । उस दौरान वो और भी कई जगह गए थे, तो किसी ने मुझे कहा कि वो जहां जाते हैं, वहाँ कुछ होता भी है ?
बस, वहीं से मुझे एक क्लू मिला । मैंने अपने संपादक एमजे अकबर साहब से कहा कि मैं एक स्टोरी पर जाना चाहता हूँ, पर मुझे नहीं पता कि वहाँ कुछ है भी या नहीं । उस समय के संपादक बहुत बड़े होते थे । वो अपने संवाददाता पर भरोसा करते थे कि उसने कुछ कहा है तो इसका मतलब, दम है । उन्होंने कहा, जाओ और मैं, कैमरा टीम लेकर चल दिया ।
सारी रात और एक दिन टैक्सी में चलकर हम शाम को छोटा उदयपुर, उसी जगह पहुंचे जहां से राजीव गांधी ने अपनी यात्रा शुरू की थी । हेलीकॉप्टर से उतरकर, वो कार से जंगल मे, एक आदिवासी एरिया में गए जहाँ से वो पैदल निकले थे । हम भी उसी रास्ते से चले ।
उस रास्ते से चलते हुए जो देखा, हमने वो स्टोरी बनाई कि जब राजीव गांधी आये थे तब यह जगह ऐसी बनाई गई थी और अब यह जगह ऐसी है । सिंचाई की नाली ! मैंने मिट्टी उठाई, कैमरामैन ने शूट किया । बालू में ही बनाई गई नाली थी । पानी एक ही दिन चला होगा, जो स्कूल आदिवासी बच्चों के लिए बना था, उसे राजीव गांधी को दिखाया गया था, उसकी छत वगैरह कुछ नहीं थी ।
जिस आदिवासी, भील दम्पत्ति को राजीव गांधी मिले थे, उसको उन्होंने 100 रुपये दिए थे । उसने बताया कि अगले दिन कर्मचारी आकर वो 100 रुपये ले गए कि वो तो सरकारी पैसा था, तुम वो दे दो ।
हमने ये सब रेकॉर्ड किया और पूरी स्टोरी बनाई । वो 6 मिनट की स्टोरी थी । उस स्टोरी को राजीव गांधी ने स्वयं देखा । वो News Line के बहुत बड़े प्रशंसक थे क्योंकि वो देश का पहला Current Affairs का प्रोग्राम था । उन्होंने देखा, राजस्थान की ये स्टोरी और खासकर उस portion को । ये 6 मिनट की स्टोरी देखकर राजीव गांधी को सब याद आ गया होगा । उन्होंने तीसरे दिन बुलाया और राजस्थान के मुख्यमंत्री हरदेव जोशी से इस्तीफा ले लिया । ऐसे थे प्रधानमंत्री राजीव गांधी ।
एक और रहस्य, अजमल आज़मी, जो बाद में NDTV में टेक्निकल डाइरेक्टर हुए, वो हमारे इस प्रोग्राम के Sound Recordist थे । भारत राज, बहुत बड़े कैमरामैन, इस प्रोग्राम के भी कैमरामैन थे । और इस प्रोग्राम को एडिट किया था विनोद दुआ ने जो News Line में प्रोड्यूसर और वीडियो एडिटर थे । रातभर बैठकर, 2 दिन तक विनोद जी ने इस प्रोग्राम को एडिट किया था । राघव भल Voice Over थे ।
देखिये वीडियो :