सरगुजा, 12 फ़रवरी 2021, 20.45 hrs : राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की प्रथम पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में कांग्रेसियों ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके द्वारा सरगुजा के विकास हेतु किए गए कार्यों को याद किया । गोविंद शर्मा ने सगुजा जिले में उनके द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला ।
राजमाता की पुण्यतिथि पर पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जिला कांग्रेस के नये बन रहे कार्यालय राजीव भवन के प्रथम तल का निर्माण अपनी मां की स्मृति में कराने की घोषणा की ।
प्रथम तल के निर्माण का पूरा खर्च टीएस सिंहदेव वहन करेंगे । वहीं श्रद्धांजलि सभा में राजीव भवन के प्रथम तल का नाम राजमाता के नाम पर रख उनकी स्मृति को हमेशा याद किया जाये, इसके लिए प्रस्ताव रखा गया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति दी ।
कांग्रेस नेतागण महामाया मंदिर पहुंचे जहां विन्ध्येश्वर शरण सिंह देव ने पूजा अर्चना कर भंडारे की शुरुआत की । कांग्रेस नेताओं ने मेडिकल कॉलेज के एमसीएच में एडमिट प्रत्येक महिला को शॉल वितरित किया ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वृद्धाआश्रम पहुंच कर वृद्धों को शॉल, श्रीफल एवं आश्रम के लिए चावल-दाल भेंट किया ।
खैरबार ग्राम पंचायत के मोहल्ले करौंदाझरिया में ग्रामीणों के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने राजमाता को याद किया जहां, राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी एवं पानी मिलने से लोग खुश नजर आए ।
इस दौरान औषधि एवं पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।