रायपुर-बिलासपुर, 09 जुलाई 2021,9.45 hrs : रायपुर में ACB के छापे के बाद सस्पेंड ADGP जीपी सिंह पर गुरुवार, देर रात 12 बजे राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है । उनके सरकारी बंगले से कुछ चिटि्ठयां, फटे हुए पन्ने और पैन ड्राइव मिले थे ।
जांच में सरकार विरोधी गतिविधियों का पता चला है । मामला सिटी कोतवाली में दर्ज किया गया है । IPS जीपी सिंह आखिरी बार बिलासपुर में देखे गए थे । वहां से पुलिस को चकमा देकर गायब हो गए । उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है ।
IPS जीपी सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के पहले अफसर हैं, प्रदेश में जिनके ऊपर राजद्रोह का आरोप लगा है और मामला दर्ज किया गया । ACB ने सिंह के पुलिस लाइन स्थति सरकारी बंगले पर एक जुलाई की सुबह 6 बजे छापा मारा था । इसके साथ ही 15 ठिकानों पर भी एक साथ कार्रवाई की गई थी ।
करीब 68 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली कार्रवाई के दौरान 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति के साथ बंगले के पीछे गटर से डायरी, फटे हुए पन्ने और एक दर्जन पैन ड्राइव मिली थी । इन्हें ही राजद्रोह के लिए साक्ष्य माना गया है ।