नई दिल्ली, 18 अप्रैल 2021, 20.05 hrs : दिल्ली सरकार ने महाराष्ट्र से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की नेगेटिव आरटी-पीसीआर कोविड रिपोर्ट की जांच करने में विफल रहने पर चार एयरलाइन्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है ।
इन एयरलाइन्स में इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट और एयर एशिया शामिल हैं । इनमें सवार होकर दिल्ली पहुंचने वाले यात्री कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । इसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है । जबकि यात्री कोविड नेगेटिव रिपोर्ट को लेकर मुंबई से दिल्ली आए थे, लेकिन उनकी रिपोट गलत थी ।
कोरोना यात्रियों की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट की सही से जांच नहीं करने पर दो हवाई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है । दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने आज ही दो निजी अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है क्योंकि इन अस्पतालों ने कोरोना बेडों की संख्या गलत बताई थी । इसके बाद एयर लाइंस कंपनियों पर कार्रवाई की गई है ।
आज दिल्ली में 24,395 नये कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में मौतों का आंकड़ा भी रिकर्ड दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 167 लोगों ने अपनी जान गंवाई है । वहीं 15,414 लोग बीमारी से रिकवर भी हुये हैं । दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 24.56 फीसदी दर्ज किया गया है ।
दिल्ली सरकार ने शकूर बस्ती और आनंद विहार पर 5 हजार बेड के कोविड कोच तैयार करने का रेलवे से किया आग्रह ।
(news18.com)