मुम्बई, 07 सितंबर 2020, 13.55 hrs : मशहूर, दबंग बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा
जानकारी मिली है कि गृह मंत्रालय ने कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दी है ।
मामला, दरअसल सुशांत की आत्महत्या के बाद नेपोटिज़्म के मामले पर कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच तेज़ जुबानी जंग तेज हो गई है । संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी । इस पर कंगना ने मुंबई आने का चैंलेंज किया था ।
बात दरअसल यह है कि कंगना रनौत ने संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब दिया कि आपके लोग कह रहे मेरा जबड़ा तोड़ देंगे और मार डालेंगे, 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं ।
कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच की तकरार जारी है। कंगना ने अब अपना वीडियो शेयर कर संजय राउत को उनके ‘हरामखोर लड़की’ वाले बयान पर जवाब देते हुए उन्हें ओपन चैलेंज दिया है । वीडियो में कंगना कहती हैं, ‘संजय जी आपने मुझे कहा कि मैं हरामखोर लड़की हूं । आप तो जानते ही होंगे इस देश में हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे, कितनी लड़कियों पर एसिड फेंका जा रहा है, कितनी लड़कियों के साथ काम पर गलत व्यवहार हो रहा है । यहां तक की उनके खुद के पति उनके मुंह, नाक, जबड़ा तोड़ रहे हैं । आपको पता है इसका जिम्मेदार कौन है ? इसकी जिम्मेदार है मानसिकता जिसका आपने भौंडा प्रदर्शन पूरे देश के सामने किया है । इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी ।’
कंगना ने कहा, ‘जब आमिर खान जी ने कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगता है तब किसी ने उन्हें हरामखोर नहीं कहा। यहां तक की नसीरुद्दीन जी ने जब कहा था तब उन्हें किसी ने नहीं बोला। मुंबई पुलिस की मैं तारीफ करते नहीं थकती थी, आप मेरे पुराने इंटरव्यूज देख लीजिए। लेकिन जब मुंबई पुलिस सुशांत के पिता की शिकायत नहीं दर्ज कर रहे थी तब उनकी मैंने उनकी निंदा की और ये मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है ।’
कंगना ने ट्वीट कर कहा कि :
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ ।
समझ आ रहा है कि मामले को राजनीतिक तूल दिया जा रहा है । इससे पुर हिमाचल के मुख्यमंत्री ने पहले ही कंगना को सुरक्षा देने की बात कही थी । अब गृह मंत्रालय ने भी कंगना को Y सेक्युरिटी मुहैया कराई है । कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रिया कहा है । Y सुरक्षा के अंतर्गत कंगना को 11 सुरक्षा कर्मी, 2 निजी सुरक्षा कर्मी मिलना शामिल हैं ।