छोटे पर्दे और फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी ।
हिमानी शिवपुरी आज शाम 6.30 से छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 18वें राष्ट्रीय किताब मेला, बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में सिनेमा , रंगमंच और टी. वी. में स्त्री की उपस्थिति पर व्याख्यान देंगी ।
इसके अलावा किताब मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें मुख्य रूप से ;
1. पंडाल क्रमांक 1 में शाम 5 से
बच्चों की बदलती दुनिया, पर्यावरण, प्रकृति और मनुष्य का द्वंद / राम बोला कवि का जल सत्याग्रह – ध्रुव शुक्ला द्वारा
2. पंडाल क्रमांक 2 में शाम 6.30 बजे से गांधी नेहरू और अंबेडकर- विमर्श के नये आयाम
साथ ही रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक मंच पर पद्मश्री मदन चौहान का गायन होगा ।
ज्ञात हो कि पिछले 14 वर्षों से लगातार 10 दिनों के किताब मेले का आयोजन रायपुर के समाजसेवी श्री नागेंद्र दुबे करते आ रहे हैं जिसमें विभिन्न साहित्य जगत से जुड़े लोग उपस्थित हो कर विचारों का आदान प्रदान करते आये हैं ।