रायपुर, 2 अप्रैल 2021, 20.05 hrs : राजधानी रायपुर में कंटेनमेंट जोन बढ़ रहे है । आज जिला प्रशासन ने देवेंद्र नगर, अशोका रतन, रहेजा रेसीडेंसी , वी.वी. विहार कॉलोनी, आनंद निकेतन, कुंदरा पारा आशीर्वाद भवन व गुढिय़ारी पुराना थाना के पास के क्षेत्र में 5-5 कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैं ।
जिला प्रशासन के अनुसार जोन क्रमांक 03, जोन क्रमांक 02, जोन क्रमांक 09, जोन क्रमांक 03 । उल्लेखनीय है कि यहां 5 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है।
कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल एक द्वार होगा, जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे । कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णत: बंद रहेंगें ।
प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी । आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी ।