रायपुर, 08 अक्टूबर2020 19.30 hrs : AICC के पूर्व कोषाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन का भ्रामक समाचार सोशल मीडिया और एक लोकल न्यूज़ चैनल पर चल रहा था ।
इसकी जानकारी लेने के लिए मैंने वोरा जी के दिल्ली स्थित पूर्व सचिव पंकज जी से फ़ोन पर चर्चा की । उन्होंने राहत भरी ख़बर दी कि यह समाचार fake है । वोरा जी वैसे कोरोना संक्रमित हो कर दिल्ली के AIIMS में एडमिट हैं और अब स्वस्थ हो रहे हैं ।
दरअसल, यह भ्रामक समाचार छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी की एक ट्वीट से वायरल हुआ जिसे बाद में खुद तुलसी ने हटा दिया ।
दिल्ली में वोरा जी के पूर्व सचिव पंकज जी और फिर रायपुर में काँग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव श्री सुभाष शर्मा ने कन्फर्म किया है वोराजी की सेहत में सुधार हो रहा है ।
वोरा जी के बारे में चली गलत खबर से छत्तीसगढ़ में उनके समर्थकों में खलबली मच गई थी किंतु अपने अपने सोर्स से उमके सेहत की राहत भरी जानकारी मिलने से सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वोरा जी जल्द स्वास्थ्य लाभ पा कर घर लौटें ।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही उन्हें और उनकी पत्नी को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एम्स में भर्ती किया गया है ।