रायपुर, 14 अगस्त 2020, 18.45 hrs : पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि कोरोना मरीज़ों के लिये केंद्र से आर्थिक सहायता छत्तीसगढ़ को दी जा रही है ।
सोशल मीडिया पर ज़ोरों से चल रही यह चर्चा थी कि केंद्र सरकार कोरोना संक्रमित प्रति मरीज़ की दर से 1 लाख से अधिक राशि दे रही है । और यह राशि पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों में मरीज़ो के झूठे आंकड़े दिये जा रहे हैं ।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों पर लगाये जा रहे इन आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया की केंद्र से कोरोना संक्रमित मरीज़ो के लिये कोई सहयोग नहीं मिल रहा है ।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने चेतावनी दी है कि इस तरह के भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है झूठी खबर ना फैलाएं । मरीज़ों को पैसा देने की बात ग़लत है । सरकार मरीज़ो का मुफ्त इलाज करवायेगी ।