पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कोरोना संक्रमित.. बीजेपी के छोटे-बड़े नेता, कार्यकर्ता पर कोरोना वायरस का हमला

Spread the love

रायपुर, 03 अगस्त 2020, 13.05 hrs : देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है । छत्तीसगढ़ के ही अलग अलग हिस्सों से सैकड़ों मरीज़ मिल रहे हैं ।

आम लोगों के साथ साथ अब राजनीतिक दलों के नेताओं पर भी कोरोना लगातार आक्रमक हो रहा है । बीजेपी के छोटे बड़े नेताओं के साथ साथ काँग्रेस के भी कुछ नेता इस हमले से बच नहीं पा रहे हैं । केंद्रीय गृह मंत्री, कुछ राज्यपाल, अनेक प्रदेशों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, महापौर, इत्यादि, सभी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं । इस महामारी में भी लोग इसमें साजिश खोज रहे हैं, जबकि वायरस व्यक्ति विशेष या दल विशेष को देखकर हमला नहीं करता ।

बेफ़िक्र नेतागण शायद ये मानते या सोचते हैं कि कोरोना वायरस हम तक नहीं पहुँच पायेगा और लगातार सोशल डिस्टनसिंग का उलंघन करने के कारण भी ये संक्रमित हो रहे हैं ।

कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा उनके अधिकारी, पीएसओ, कर्मचारियों के साथ साथ पारिवारिक सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिले हैं जो एक बड़ा चर्चा का विषय बनता जा रहा है ।

आज खबर मिली है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं ।

बताया जा रहा हैं कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को बुख़ार और साँस लेने में दिक़्क़त हो रही थी जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया । रिपोर्ट पॉजीटिव आई है । उन्हें उपचार के लिए एम्स ले जाया जा रहा हैं । गौरतलब है कि गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व में कसडोल से विधायक रह चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *