भिलाई, 02 जुलाई 2022, 21.45 hrs : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, भिलाई के वैशाली नगर से रहे, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का हार्ट अटैक से आज निधन हो गया ।
आज निरंकारी जी को हार्ट अटैक आने से उन्हें शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया । उनके निधन से उनके चाहने वालों में शोक व्याप्त है ।
78 वर्षीय भजन सिंह निरंकारी जी मध्यप्रदेश में साडा अध्यक्ष भी रहे हैं ।