छ. ग. प्रगतिशील यादव महासंघ, रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को महासंघ के स्थापना दिवस के दिन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित है ।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम, रायपुर के आशीर्वाद भवन, बायरन बाजार में सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजित है ।
कार्यक्रम की तैयारी हेतु आयोजित बैठक में ये तय किया गया है कि 15 सितम्बर को इंजीनियर दिवस है । इसलिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ ही तमाम यादव बन्धु जो B. E. कर इंजीनियर बन चुके हैं, उनका भी महासंघ सम्मान करेगा । इस हेतु यादव बन्धुओं से यादव Engineers के नाम आमन्त्रित किये गए हैं । इच्छुक इंजीनियर अपने नाम 9425205199, 9413398863 और 9827111960 पर तत्काल प्रेषित करें ।