इंजीनियर यादव भाइयों-बहनों को सम्मानित करेगा प्रगतिशील यादव महासंघ

Spread the love

छ. ग. प्रगतिशील यादव महासंघ, रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को महासंघ के स्थापना दिवस के दिन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित है ।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम, रायपुर के आशीर्वाद भवन, बायरन बाजार में सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजित है ।

कार्यक्रम की तैयारी हेतु आयोजित बैठक में ये तय किया गया है कि 15 सितम्बर को इंजीनियर दिवस है । इसलिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ ही तमाम यादव बन्धु जो B. E. कर इंजीनियर बन चुके हैं, उनका भी महासंघ सम्मान करेगा । इस हेतु यादव बन्धुओं से यादव Engineers के नाम आमन्त्रित किये गए हैं । इच्छुक इंजीनियर अपने नाम 9425205199, 9413398863 और 9827111960 पर तत्काल प्रेषित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *