कानपुर, 10 जुलाई 2020, 9.00 hrs : दुर्दांत हत्यारा विकास दुबे अंततः पुलिस एनकाउंटर में मारा गया । 8 दिन पहले पुलिस थाने में घुस कर 8 पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को कल पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर कानपुर ले जाया जा रहा था ।
कल, उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही ये अनुमान लगाया जा रहा था कि कानपुर ले जाते हुए उसका एनकाउंटर हो सकता है । क्या यह एनकाउंटर विकास के पोलिटिकल रिश्ते या connection उजागर होने के भय से किया गया है ?
सवाल यह भी उठ रहा है कि उत्तरप्रदेश सरकार आखिर किसे बचाने के लिए विकास को मारा गया है ? अब विकास की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठ रहे थे । कहा जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी नहीं बल्कि उसने खुद सरंडर किया था । आज उसे उत्तप्रदेश के कानपुर ले जाते समय उसका एनकाउंटर हुआ है । एनकाउंटर स्थल पर पुलिस के सभी आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं ।
विकास दुबे के एनकाउंटर पर भी गहरे सवाल उठ रहे हैं । इतना दुर्दांत हत्यारा सिर्फ 4 पुलिस कर्मियों के साथ क्यों ले जाया जा रहा था ? पुलिस कह रही है कि कानपुर ले जाते समय गाड़ी पलट जाने के बाद गाड़ी से निकलकर विकास ने पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर भाग रहा था तब क्रॉस फायरिंग में वो घायल हो गया । उसे 2-3 गोलियां लगी थी और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
सवाल उठ रहा है कि विकास को उज्जैन में एक निहत्ते गॉर्ड ने पकड़ लिया पर कानपुर ले जाते हुए 4 पुलिस कर्मियों उसे सम्हाल नही पाये ।
ज्ञात हो कि इसी तरह विकास दुबे के 5 रिश्तेदार भी पिछले कुछ दिनों में पुलिस एनकाउंटर में मार गए हैं ।
खैर, विकास दुबे से नाराज़ देश के पुलिस के लोग खुश हैं इस एनकाउंटर से । अभी विकास का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है । पहले उसका कोरोना टेस्ट होगा । शाम में पुलिस की तरफ से प्रेसकांफ्रेंस ली जाएगी ।