भवानीपुर, 27 सितंबर 2021, 15.50 hrs : पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होना है । मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के बीच है चुनावी जंग ।
भवानीपुर सीट पर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है । शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा । आज, सोमवार को बीजेपी और टीएमसी इस चुनाव में पूरा दम लगा देगी । बीजेपी के करीब 80 नेता और टीएमसी के बड़े चेहरे आज सड़कों पर प्रचार करेंगे ।
इस बीच ख़बर आ रही है कि बीजेपी नेता दिलीप घोष के सह धक्कामुक्की हुई है । उन्होंने चुनाव आयोग से चुनाव रद्द करने की मांग की है ।
उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान खराब मौसम के अलर्ट के बीच होंगे । कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में रविवार से भारी बारिश हुई है । सोमवार को भी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने किया है ।
भवानीपुर में 20 फीसदी आबादी मुस्लिम, सिख और गैर बांग्ला भाषी हिंदुओं की आबादी 34 फीसदी है । यहां कुल 2,06,389 मतदाता हैं । सोमवार को बीजेपी के 80 नेता 80 जगहों पर जाएंगे ।