नई दिल्ली, 9 फरवरी 2020, 20.30 hrs : एक पत्रकार वार्ता में चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मीडिया से कहा कि चुनाव में मतदान 62.59 प्रतिशत रहा जो कि पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत ज़्यादा है ।
दिल्ली चुनाव के 25 घण्टे बाद चुनाव आयोग चुनाव ने बताया कि दिल्ली में इस बार 62.59 प्रतिशत पोलिंग हुई है । सबसे ज्यादा 71.6% वोट बल्लीमरान विधानसभा में पड़े और सबसे कम 45.4% वोट दिल्ली कैंट विधानसभा में पड़े हैं । यह भी बताया गया है कि विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तुलना में 2 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई । वहीं कुल मत प्रतिशत जारी करने में हुई देरी पर चुनाव आयोग ने कहा कि सटीक आंकड़े इकट्ठा करने में समय लगता है किंतु इस देरी के कारण चुनाव आयोग संदेह के घेरे में ज़रूर है ।