चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव की घोषणा की है ।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के चित्रकोट से विधायक रहे दीपक बैज के सांसद चुनाव जीतने के बाद यहां का विधानसभा सीट खाली है। मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई है।
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे । दीवाली के पहले चुनाव के पहले जीत हार का फैसला हो जाएगा ।