ED का, शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के घर पर धावा… कार्यवाही जारी …

Spread the love

रायपुर, 18 जुलाई 2025, 9.30 hrs : ED फ़िर हुई सक्रिय । भूपेश बघेल पर करवाही कर रही ED । प्रदेश के चर्चित शराब घोटाले में कार्यवाही करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर निवास पर पहुंच कर रही है कार्यवाही ।

आज सुबह, 5 बजे, 6 गाड़ियों में भिलाई स्थित पुूर्व मुख्यमंत्री के निवास पहुंची ईडी की टीम । 6 गाड़ियों में सवार बघेल के भिलाई स्थित मकान में पहुंची ।

आज भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल का जन्मदिन है । इसमें ED के अधिकारी CRPF के जवानों के साथ भिलाई पहुंचे । मामले पर लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह-सुबह ट्वीट किया है कि आज विधानसभा का अंतिम दिन है मैं अडानी के खिलाफ मामला उठाने वाला था इसलिए टीम को मेरे घर पर भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *