
रायपुर, 22 सितंबर 2025, 5.45 pm : पूर्व IAS आलोक शुक्ला को ED ने किया गिरफ्तार । शुक्ला ने आज तीसरी बार कोर्ट में सरेंडर किया जिसे कोर्ट ने मंज़ूर कर लिया है ।
ज्ञात हो कि इससे पहले शुक्ला ने दो बार पहले भी सरेंडर करने की कोशिश की थी जिसे कोर्ट ने इसलिए रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि कोर्ट में शुक्ला को गिरफ्तार करने का आदेश नहीं पहुंचा था ।
बता दें कि नान घोटाले मामले में आरोपी है आलोक शुक्ला । इसी तरह नान घोटाले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा को भी ED गिरफ्तार करेगी । ED ने 28 दिनों के रिमांड का लगाया है आवेदन ।