नई दिल्ली, 08 जनवरी, 2022, 15.40 hrs : चुनाव आयोग की चल रही वार्ता में चुनाव आयुक्त ने कहा कि समय पर चुनाव करना मारी ज़िम्मेदारी है । 900 ऑब्ज़र्वर नियुक्त किये हैं । उम्मीदवार को आपराधिक इतिहास बताना होगा ।
उन्होंने कहा है कि 18.34 मतदाता होंगे । इसमें 8.55 % महिलाएं है ।इस बीच 24.9 लाख मतदाता बढ़े हैं । उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन पत्र भर सकेंगे । 29% नए मतदाता बढ़े हैं । कुल 1250
चुनाव में अवैध पैसों, शराब पर कड़ी नज़र रहेगी । दिव्यांगों को विशेष सुविधा मिलेगी ।
उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक, कोई चुनावी रैली, रोड शो, सड़क, नुक्कड़ सभा, पड़ यात्रा, दोपहिया रैली पर कड़ाई से रुओ रहेगी । सभी रैलियां वर्चुअल होंगी ।
यूपी समेत सभी पांच राज्यों के चुनाव कुल मिला कर सात चरणों में होंगे
यूपी में पहले फेज की वोटिंग 10 फ़रवरी को.
उत्तर प्रदेश चुनाव तारीखें:
10 February
14 February
20 February
23 February
27 February
3 March
7 March
पंजाब गोवा उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव
14 February
उत्तरप्रदेश में 7 चरणों के चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को सम्पन्न होंगे । मणिपुर में 2 चरणों मे चुनाव होंगे ।
पंजाब, उत्तराखंड और गोआ में 1 चरण में होंगे चुनाव ।
10 फरवरी से शुरू हो कर सभी चुनाव 7 मार्च तक पूरे हो जाएंगे ।