
नई दिल्ली, 11 अगस्त 2025, 6.45 hrs : राहुल गांधी की आवाज़ पर, वोट चोरी के मामले के सबूतों के बाद हर राज्य से लोग ख़ुद चोरी की खबर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं ।

बात दरअसल यह है कि मिनिमलिस्ट स्टाइल में एक पेंचीदा मुद्दे पर राहुल ने बड़ी बेबाकी और दमदारी से प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सारे सुबूतों के साथ बहुत ही गंभीर नेता खुलासा किया है ।
इस धमाकेदार प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने इलेक्शन कमीशन के सामने अपने पूरे सबूत रखे । राहुल जानते, समझते थे कि वो संस्थानों में किस स्तर के गिरोह से उलझ रहे हैं ।
वोट चोरी का खुलासा करते हुए राहुल ने मीडिया को presentation देते हुए बताया कि बिहार में 3 लाख घर ऐसे है जिनके घर का नंबर “शून्य”है । बिहार में पहली बार वोट डालने के लिए मुर्दे कब्रों से उठकर आ गए है जिनकी उम्र 124 साल,120 साल व 119 साल तक है ।
उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश में 1696 घर ऐसे है जहां 100-100 वोटर रहते है, बैंगलोर से लेकर बंबई तक यही कहानी है ।
आधार बॉयोमेट्रिक अर्थात फिंगरप्रिंट व रेटिना की पहचान के साथ जुड़ा है जो दूसरे इंसान से मैच कर ही नहीं सकता । खुलासे पर जनता चुप है ।
जनता अब भी सड़कों पर नहीं उतरी तो देश को जल्द ही बेच दिया जाएगा!