कोरोना के कारण BCCI का बड़ा फैसला… खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण IPL इस सीजन के लिए सस्पेंड किया…

Spread the love

नई दिल्ली, 04 मई 2021, 15.45 hrs : आईपीएल मे खिलाड़ियों के कोरोना  संक्रमित होने के बाद इस सीजन को स्थगित कर दिया गया है । बीसीसीआई (BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी है ।

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की मंगलवार एक आपात मीटिंग हुई थी । मीटिंग के बाद आईपीएल को फौरन स्थगित करने का फैसला लिया गया । लीग को स्थगित करने के बाद बीसीसीआई का बयान आया कि वो लीग में शामिल खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दूसरे सदस्यों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है ।

दो दिन में खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से जुड़े दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया । बीसीसीआई ने कहा कि टूर्नामेंट को रद्द करना जरूरी हो गया था । बोर्ड लीग में शामिल होने वाले हर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए पूरे इंतजाम करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *