नई दिल्ली, 04 मई 2021, 15.45 hrs : आईपीएल मे खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस सीजन को स्थगित कर दिया गया है । बीसीसीआई (BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी है ।
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की मंगलवार एक आपात मीटिंग हुई थी । मीटिंग के बाद आईपीएल को फौरन स्थगित करने का फैसला लिया गया । लीग को स्थगित करने के बाद बीसीसीआई का बयान आया कि वो लीग में शामिल खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दूसरे सदस्यों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है ।
दो दिन में खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से जुड़े दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया । बीसीसीआई ने कहा कि टूर्नामेंट को रद्द करना जरूरी हो गया था । बोर्ड लीग में शामिल होने वाले हर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए पूरे इंतजाम करेगी ।