रायपुर, 24 सितंबर 2020, 17.05 hrs : छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की प्रशासनिक सर्जरी का दौर लगातार जारी है । सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग तबादले किए हैं । इस सूची में बड़े अधिकारियों का नाम शामिल है । यह आदेश महानदी भवन के चिकित्सा शिक्षा विभाग से जारी किया गया है ।
डॉ. पीके पात्रा की मेडिकल कॉलेज में वापसी हुई है । जबकि डॉ. तृप्ति नगरिया को सिम्स का प्रभारी डीन बनाया गया है । वहीं, डॉ. रमनेश मूर्ति को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन का प्रभार दिया गया है । वहीं डॉ. पीके निगम के स्थानांतरण का आदेश निरस्त कर दिया गया है । ज्ञात हो कि 15 दिन पहले डॉ. निगम को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज डीन का प्रभार दिया गया था ।
बिलासपुर सिम्स यानि की प्रभारी डीन डॉ. तृप्ति नागरिया होंगी । स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति नागरिया अभी रायपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में पदस्थ थी । सिम्स के डीन पीके पात्रा को रायपुर वापस भेज दिया गया है । वो रायपुर के मेडिकल कालेज में संचालक सह प्राध्यापक के तौर पर काम करेंगे ।
दरअसल, 21 सितंबर को ही मुख्यमंत्री ने सिम्स की अव्यवस्थाओं पर कड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से सिम्स के डीन डॉ. पीके पात्रा को हटाने का आदेश दिया था, वहीं बिलासपुर जिला अस्पताल से सिविल सर्जन को भी हटाने का निर्देश दिया गया था । इसके साथ ही अंबिकापुर मेडिकल कालेज में पदस्थ डॉ. रमणेश मूर्ति को अंबिकापुर मेडिकल कालेज का प्रभारी डीन बनाया गया है ।