छ. ग. कार्डर के आईएएस डॉ. रोहित यादव केंद्रीय इस्पात मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाये गए हैं । डर. रोहित 2002 बैच के आईएएस हैं । 2017 में सेंटर डेपुटेशन पर सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु के पर्सनल सेक्रेटरी बनकर भारत सरकार में गए थे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी में सुरेश प्रभु मंत्री नहीं बन पाए । फिर डॉ. रोहित सचिव स्तर के अफसर बन गए । इसलिए उन्हें सिविल एविएशन से स्टील डायरेक्टर बनाया गया था । कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने उन्हें संयुक्त सचिव में एम्पेनल किया था ।
डर. रोहित को स्टील में ही पदोन्नत कर संयुक्त सचिव बनाया गया है । भारत सरकार में स्टील की पोस्टिंग ही सही मानी जाती है । स्टील में joint secretary बनने वाले रोहित पहले आईएएस हैं । डॉ. रोहित की पत्नी ऋतू सेन भी आईएएस है और वो भी दिल्ली में ही सेण्ट्रल डेपुटेशन पर हैं ।