मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बस्तर के दूरस्त क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों का किया अवलोकन ।
रायपुर, 9 फरवरी 2020, 21.20 hrs : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ की मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बीजापुर जिले के दरुस्त क्षेत्रों के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुटरू, गुदमा फ और जांगल का दौर किया और चल रहे स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा ले कर आवश्यक निर्देश भी दिये । साथ ही मिशन संचालक ने दंतेवाड़ा जिले की गीदम सी.एच.सी में जिले के सस्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली । मिशन संचालक डॉ. शुक्ला ने
स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के अंतर्गत जिले में किये जा रहे कायों
की समीक्षा भी की । उन्होंने शत-प्रतिशत लोगों की मलेरिया जांच के भी निर्देश दिये, साथ ही छूटे हुए लोगों को मॉप-अप राउंड के मध्य से शत-प्रतिशत पूरा जरूर करने के निर्देश दिये ताकि मलेरिया के चक्र को सम्पूर्म रूप से नष्ट किया जा सके । उन्होंने जिले के कुआकोंडा और कटेकल्यान विकास खंडों में सुव्यवस्थित मच्छरदानी (LLIN) प्रवतरर् पर जोर दिया । यह भी सुनिश्चित करने को कहा की लाभाथी उसका नियमित रुप से उपयोग करें । दंतेवाड़ा जिले में अब तक 214565 लोगों की मलेरिया जांच की जा चुकी है, जिसमें 10996 व्यक्ति मलेरिया से पीडित पाए गए हैं ।
इसी कडी में जगदलपुर में भी बैठक ली गई जिसमें विकासखण्ड वार जिले में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं की
स्तिथि को जाना एवं मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के अंतर्गत जिला स्तरिय कोर कमिटी को कार्यक्रम की
निगरानी करने के निर्देश दिये । पोषन पुनवामस केंद्र, आश्रम और छात्रावास में रह रहे बच्चों की भी मलेरिया जांच करने को कहा गया । सभी आश्रम, छात्रावास और शिक्षकों सेबीएिओ को संपकम रहने के निर्देश दिये
जिसे किसी भी बच्चे के बुखार होने की स्तिथि पर तत्काल सूचना मिल सके । मलेरिया सर्वे के दौरान घरों
एवं हैंडपंपों के पास पानी जमा नहीं करने सिुदाय और घर वालों को जिा हुए पानी के नुकसान केिनत जागरूक
किया जाये । गर्भवती महिलाएं जो मलेरिया से पीड़ित हैं जिन्हें उपचारित किया जा रहा है उन्हें कार्यकर्ता और
सेक्टर इंचार्ज के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ से जांच करा, सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराऐ साथ ही ग्रामवासियों के व्यवहार परिवर्तन का प्रयास कर मच्छरदानी मे सोने को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया । जगदलपुर जिले अब तक 180855 लोगों की मलेरिया जााँच की जा चुकी है। जिसमें 3936 व्यक्ति मलेरिया पीड़ित पाए गए हैं । बैठक सीएमएचओ, सिविल सर्जन, डीपीएम, बीएमओ बीपीएम के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
जाँच दलों से किया जा रहा दवाओं के खाली ब्लिस्टर पैक का संकलन : जो भी व्यक्ति इस अमभयान के दौरान मलेरिया पोसिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें स्थल पर तो ट्रीटमेंट दिया ही जा रहा है साथ ही मलेरिया प्रभावित व्यक्ति ट्रीटमेंट पूरा किया अथवा नहीं – इसको सत्यापित करने के लिए सभी टीमों से खाली ब्लिस्टर पैक संकलित किये जा रहेहैं । पूर्ण रूप से आश्वस्त होने पर इन पैक पर व्यक्ति का नाम भी लिखा हुआ है ।