“मेकिंग ऑफ गांधी” पर उत्सुक डॉ.चरणदास महंत जाएंगे दक्षिण अफ्रीका । 150वीं जयंती पर जानकारी एकत्र करेंगे

Spread the love

युगांडा रवाना होने के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि इस वर्ष, 2019 में महात्मा गांधी जी कि 150 जयंती है और उन्हे याद करते हुए यहाँ छत्तीसगढ़ मे 2 और 3 अक्टूबर को  2 दिनों का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है । इस आयोजन के पहले उन्हे युगांडा जाने का मौका मिला है ।

डॉ. महंत ने बताया कि उन्हें युगांडा मे आयोजित 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में आमंत्रित किया गाया है । युगांडा के कम्फाल मे 27 सितम्बर, 2019 को “संसदीय/विधान मण्डलों की भूमिका एवं उनकी संवैधानिक शक्तियों का विभाजन जनता के प्रति जवाबदेही एवं पारदर्शिता” तथा 28 सितम्बर 2019 को “विधि निमार्णोपरांत समीक्षा-संसद/ विधान मंडलों के परीक्षणात्मक कार्य तथा विभिन्न राजनैतिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत उनका प्रतिनिधित्व” विषयों पर आयोजित है ।

उन्होने कहा कि मुझे उत्सुकता है यह जानने की कि “मेकिंग ऑफ गांधी” किन परिस्तिथियों  का नतीजा है । गांधी जी के भारत आने के पूर्व ऐसी क्या और कैसी घटनाएँ हुई जिनसे  “मेकिंग ऑफ गांधी” का रास्ता निर्मित हुए  जिसके कारण महात्मा गांधी,  दक्षिण अफ्रीका छोड़ कर भारत लौटे और यहाँ भारत को अंग्रेजों से आज़ादी दिलाने मे सबसे अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।  यह जानने और समझने का इससे उपयुक्त समय और क्या हो सकता है, यही सोचकर मैंने दक्षिण अफ्रीका जाने का कार्यक्रम, अपने दौरे मे जोड़ा है । अपने दौरे मे डॉ. महंत पिटसबर्ग जाएंगे ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा  के विशेष सत्र मे सारे 90 विधायकों के लिए एक ड्रेस कोड तय किया गया है और सभी विधायक कोसे का कुर्ता और सफेद पाजामे के साथ नेहरू जैकेट पहनेगे । महिला विधायक कोसे के साड़ी पहनेंगी । साथ ही इन दो दिनों मे महात्मा गाँधी संबन्धित अनेक प्र्दशानियाँ भी आयोजित कि जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *