दिल्ली, 16 दिसम्बर 2023, 19.40 hrs : दिल्ली कांग्रेस आलाकमान ने आज छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष के नेता बनाये गये ।
छत्तीसगढ़ में जहां डॉ. चरणदास महंत वहीं मध्यप्रदेश में उमंग सिधारर को नेता प्रतिपक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है ।
छत्तीसगढ़ में डॉ. चरणदास महंत का नाम को नेता प्रतिपक्ष बनाने की चर्चा सभी कर रहे थे । ज्ञात हो कि 2018 में कांग्रेस को मिली जीत के बाद डॉ. महंत छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं । किंतु मध्यप्रदेश में 3 बार के विधायक उमंग सिधार का नाम को बड़ा बदलाव माना जा रहा है ।
दूसरी ओर जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है । उनके सामने लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी चुनौती मन जा रहा है ।
विधानसभा चुनाव में दोनों प्रदेशों में मिली बड़ी हार के बाद दोनों प्रदेशों में यह बदलाव किया गया है ।