रायपुर, 29 मार्च 2020, 23.35 hrs : दानवीर बनें ।कोरोना से जारी जंग में दुनिया, देश, प्रदेश के असंख्य लोग, दिल से सहयोग कर रहे हैं । ये सहयोग, अर्थिक के अलावा अन्य आवश्यक संसाधन भी हैं ।
देश-प्रदेश मे कुछ जाने-अनजाने लोगों की अर्थिक मदद :
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई – 1.800 करोड़
राष्ट्रीय स्तर पर –
1. उद्योगपति रतन टाटा – 500 करोड़
2. पेटीएम (Paytm) – 500 करोड़ रुपये
3. बीसीसीआई (BCCI) – 51 करोड़
4. अक्षय कुमार, अभिनेता – 25 करोड़
5. बाहुबली प्रभाष कुमार, अभिनेता – 4 करोड़
6. गौतम गंभीर, सांसद – 1 करोड़
7. राकेश सिंह, जबलपुर सांसद – 1 करोड़
8. श्री रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति – 1 माह का वेतन
9. रामचरण तेज, अभिनेता – 70 लाख
10. कपिल शर्मा – 50 लाख
प्रदेश स्तर पर –
1. छाया वर्मा, राज्यसभा सांसद – 1 करोड़
2. सुश्री अनुसूइया उइके, राज्यपाल -1 माह का वेतन
3. टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री – 3 माह का वेतन
4. रामगोपाल अग्रवाल, कांग्रेस कोषाध्यक्ष – 2,00,000
5. विनोद चंद्राकर, विधायक – 15,00,000
6. द्वारिकाधीश यादव, विधायक – 1 माह का वेतन और विधायक निधि से 10,00,000
7. रविन्द्र सिंह, बिलासपुर पार्षद – 2,51,000
8. श्रीमती अनिला भेड़िया – 1 माह का वेतन
9. रविंद्र कुमार भेड़िया, आईपीएस – 1 माह का वेतन/- और 1 माह का पेंशन
10. अरुण साव, बिलासपुर सांसद -56,71,000
11. इंदरचंद धाड़ीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष – 1,00,000
12. गिरीश देवांगन – 51,000
13. नितिन भंसाली – 10,000
अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक –
1. विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद – 60,00,000
2. दिग्विजयसिंह राज्यसभा सांसद – 25,00,000
3. सचिन तेंदुलकर, कटिकेटर – 50,00,000
4. श्रीराम मंदिर ट्रस्ट – 2,51,000
5. भारत स्काउट्स एंड गाईड, छ. ग. – 2,00,000
6. आरंग जनपद के सभी सदस्य – एक माह का वेतन
7. अथिति शिक्षक (विद्या मितान संघ) – 1 माह का वेतन
8. निजी स्कूलों के शिक्षक/स्टाफ – 1 माह का वेतन
9. कोटवार संघ – 1 दिन का वेतन
अन्य दानवीर भी इस महामारी में अपना सहयोग देने आगे आये हैं । समय-समय पर सूची जारी की जाएगी । आपके सहयोग से हम जीतेंगे जंग ।