जशपुर जिले के तपकरा ग्राम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर सुबल प्रसाद पैंकरा और बच्चे के इलाज को लेकर पहुंचे पिता ग्रामीण अजय चौधरी के बीच जमकर बहस हुई ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा में उस वक्त माहौल गर्म हो गया जब बच्चे के इलाज के लिए तपकरा निवासी अजय चौधरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा । अजय चौधरी जब बच्चे को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो यहां कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे जिसके बाद वह डॉक्टर के घर डॉक्टर को बुलाने चला गया । थोड़ी देर बाद जब डॉक्टर आए तो अजय चौधरी और डॉक्टर के बीच जमकर बहस होने लगी । अजय चौधरी अपनी मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाते हुए डॉक्टर के सामने अपनी बात रखी ।
जशपुर के पत्रकार विश्वबन्धु शर्मा ने बताता की जशपुर और आसपास के इलाकों में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति का खुलासा भी हो रहा है ।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य केंद्र में एक माह पहले भी ऐसा ही मामला आया था जिस में चिकित्सकों के स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित नहीं रहने पर, एक दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर जमकर नाराजगी व्यक्त की थी ।